प्रदेश में चार माह बाद 95, भोपाल में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित

भोपाल

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में करीब चार महीने बाद एक दिन में 95 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी 500 के पास पहुंच गई है। वहीं, भोपाल में एक दिन में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में भी सक्रिय संक्रमितों की संख्या 150 के नजदीक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में फरवरी के बाद एक दिन में 95 नए मरीज मिले हैं। सामान्यत: पूरे प्रदेश में 5500 से 7000 सैंपल रोजाना लिए जाते थे। वहीं, गुरुवार 8389 सैंपल लिए थे, उसमें 95 मरीज मिले हैं। अब कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़कर 13 से 19 जिलों तक पहुंच गया है।

70 संक्रमित हुए ठीक
प्रदेश में संक्रमितों के ठीक होने की दर भी ठीक है। गुरुवार को एक दिन में 70 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। ठीक होने वालों की यह बड़ी संख्या है। इनमें सबसे अधिक 31 संक्रमित इंदौर व 10 भोपाल के ठीक हुए हैं। विभाग के अनुसार टीके की दोनों डोज लगवाने के बावजूद लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 95 संक्रमितों में से 63 ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा ली थी। तब भी ये संक्रमित हो गए हैं। इंदौर में ऐसे 28 व भोपाल में 23 मरीजों की पहचान हुई थी, इनमें से किसी ने भी सतर्कता डोज नहीं लगवाई थी।